Saturday, May 9, 2009

बाहरी से पहले अंदर के धन को बचाओ

लोकसभा चुनाव से पहले स्विस बैंक में देश का जमा रुपए वापसी का मुद्दा जोर-शोर से उठा।
स्वामी रामदेव ने भी इस मुद्दे को उठाया और एक अभियान चलाया। भाजपा ने इसे अपने चुनावी एजेंडे में शामिल कर चुनावी रंग दे दिया। वास्तव में ये एक बड़ा मुद्दा है क्योंकि 72 लाख 80 हजार करोड़ की राशि स्विस बैंक में जमा बताई जा रही है, यदि ये धन देश वापस आ जाए तो देश की गरीबी दूर हो जाएगी। लेकिन सवाल ये उठता है कि देश के बाहर रखे धन पर ही जोर क्यों दिया जा रहा है। हम पहले उस धन को बचाएं जो हमारे अधिकार में हैं और हमारे देश के अंदर ही काले धन के रूप में जमा हो रहा है। यानि देश के अंदर भ्रष्टाचार, कुंठित राजनीति और तानाशाही प्रशासन को बदलने की मुहिम। लेकिन इसे मुद्दा न बनाकर स्विस बैंक से धन लाने की मुहिम चलाई जा रही है। स्विस बैंक से रुपए लाने की मुहिम में कोई एजराज नहीं है, लेकिन पहले देश के काले धन का चिट्ठा खोला जाए। जिससे न सिर्फ एक बड़ी रकम का पर्दाफाश होगा बल्कि ऐसी कारतूत करने वालों में भय भी पैदा होगा।